आगरा में प्रेमी ने आईएसबीटी पर जहर खाकर जी जान

0

आगरा में एक प्रेमी का सुसाइड नोट, उसने दिल तोडा तो जीने की तमन्ना नहीं रही, प्रेमिका के मुंह फेर लेने पर नौकरीपेशा युवक ने जहर खा लिया, उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
आगरा के आईएसबीटी पर मुरादाबाद के इंटर कालेज में लिपिक हितेश कुमार यादव (30) ने जहर खा लिया, उसे बेहोशी की हालत में एसएन इमरजेंसी में भर्ती किया गया। यहां पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी प्रेमिका दूसरी जाति की है, वह दो साल पहले पनी रिश्तेदारी में दो साल पहले मुरादाबाद आई थी। वहीं पर उसने पढ़ाई की थी। वह भी उस समय मुरादाबाद में एक कंपनी में काम करता था। उसी दौरान उससे प्यार हो गया। लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे, आगरा ले आए
युवती मुरादाबाद में पढ रही थी, इस दौरान वह हितेश के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी, हितेश ने युवती के परिजनों से शादी के लिए कहा तो उन्होंने अलग बिरादरी होने पर इन्कार कर दिया, वे उसे अपने साथ आगरा ले आए।
एक महीने रेलवे स्टेशन पर बस स्टेशन पर सोया
हितेश 26 मई को आगरा उससे मिलने के लिए आया लेकिन उसके परिवारवालों ने उसे मिलने नहीं दिया। पैसे खत्म हो गए तो वह 25 दिन तक कभी रेलवे स्टेशन तो कभी बस अड्डे पर सोया।
जिंदा रहने की तमन्ना नहीं रही
हितेश ने सुसाइड नोट में लिखा कि वह जब भी उसके घर जाता उसे धक्के दिए जाते। वह प्रेमिका के दरवाजे पर जाकर चिल्लाया लेकिन वह बाहर नहीं निकली। उसने दिल तोड़ दिया तो जीने की तमन्ना ही नहीं रही।

Share.

About Author

Leave A Reply