आगरालीक्स…. आगरा में डॉक्टर्स डे पर जहां एक ओर मस्ती और धमाल का आलम था वहीं दूसरी ओर डॉक्टरों के प्रति पैदा हो रही विपरीत परिस्थियों पर चिन्तन। मौका था सूरसदन में आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) द्वारा डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक संध्या का।
लघु नाटिका के माध्यम के जहां डॉक्टरों के प्रति बढ़ रहे हिंसा के मामलों पर चिंता व्यक्त की गई वहीं उसके निवारण के लिए एक एथीकल कमेटी का भी गठन किया गया। लघु नाटिका के माध्यम से भी डॉक्टरों ने सरकारी नीतियों व अस्पतालों में तोड़ फोड़ व हिंसा के मामलों पर कटाक्ष किया। अध्यक्षीय भाषण में डॉ. आरएस कपूर ने स्वागत करते हुए कहा कि मरीज और डॉक्टरों के बीत की डोर को मजबूत करना होगा। इसके लिए समय-समय पर एथीकल कमेटी मीटिंग करेगी।
डॉक्टरों द्वारा डॉक्टर्स डे के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर संचालन डॉ. शिवानी चतुर्वेदी, डॉ. स्मिता कुलश्रेष्ठ, डॉ. दीपिका गुप्ता व डॉ. मुकेश गोयल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रसीडेंट इलेक्ट डॉ. रवि पचौरी ने किया।
Imaagra.com launch on Doctor’s Day
0
Share.