Canara bank ATM catches fire

0

आगरा में एक बैंक के एटीएम में आग लग गई, आग में लाखों रुपये जलने की आशंका है, फायर बिग्रेड की दो गाडी आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं।
आगरा के रकाबगंज क्षेत्र में कैनरा बैंक का एटीएम हैं, यहां गुरुवार सुबह एटीएम में आग लग गई, देखते ही देखते आग की लपटें बेकाबू होती चली गईं, आग की चपेट में पूरा एटीएम आ गया। सुबह होने से वहां कोई नहीं था, सूचना पर दमकल कर्मी पहुंच गए। बिजली सप्लाई बंद करने के बाद एटीएम में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास किए, एक के बाद एक दो दमकल की गाडी बुलानी पडी।
कैश जलने की आशंका
आग की लपटों से घिरे एटीएम में कैश जलने की आशंका है, पुलिस ने बैंक अधिकारियों को भी सूचना दे दी है। बैंक अधिकारी जांच कर रहे हैं, इसके बाद ही कैश जलने की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

18 मई को एटीएम में लगी आग
आगरा में पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम में भीषण आग लग गई, देखते ही देखते एटीएम जलकर स्वाह हो गई। एटीएम में लाखों रुपये बताए जा रहे हैं। पुलिस और बैंक के अधिकारी छानबीन में जुटी हुई है।
आगरा के संजय प्लेस में पीएनबी की एटीएम है, गुरुवार रात को एटीएम से आग की लपटें उठने लगी। इससे खलबली मच गई, स्थानीय लोग आ गए, दमकल की टीम पहुंची। इससे पहले ही एटीएम जलकर स्वाह हो गया। एटीएम में लाखों रुपये का कैश बताया जा रहा है।
आग के कारणों की जांच
एटीएम में आग किस कारण से लगी है, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस और बैंक कर्मचारी मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं।
13 मई को कार में लगी आग
आगरा में कार आग का गोला बन गई, दंपति ने कार से कूद कर जान बचाई, कुछ ही देर में आग की लपटों से आग का बडा हिस्सा डैमेज हो गया।
शुक्रवार की रात को कमला नगर निवासी दंपति शादी समारोह से लौट रहे थे, रास्ते में उनकी कार से आग की लपटें निकलने लगी, कुछ ही देर में आग बेकाबू होती चली गई। उन्होंने कार को रोका और परिवार सहित कार से बाहर निकल आए, हादसे में वे और उनका परिवार बाल बाल बच गया।
26 मार्च को दौडती कार में आग
आगरा में दौडती कार आग की लपटों में घिर गई, दंपति ने कार से कूद कर जान बचाई, कार जलकर स्वाह हो गई।
खंदारी निवासी राहुल बंसल अपनी पत्नी करिश्मा के साथ ताजमहोत्सव से शनिवार रात 11 बजे लौट रहे थे। ताज व्यू तिराहे के पास उनकी कार से धुआं उठने लगा और कुछ ही देर में आग की लपटें विकराल हो गईं। उन्होंने सडक किनारे गाडी खडी की और उससे बाहर निकल आए। आग की लपटें विकराल होती गईं और कार को पूरी तरह से चपेट में ले लिया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, तब तक गाडी जलकर स्वाह हो चुकी थी।

Share.

About Author

Comments are closed.