भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मीडिया और जनता के सामने तथ्यों के साथ प्रामाणिक सफाई देनी होगी। जदयू यही चाहता है। मंगलवार को पार्टी के विधायकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने दो टूक राय रखी। नीतीश ने कहा कि आरोप लगे हैं तो राजनीतिक बयान नहीं, तथ्यों के साथ प्रामाणिक जवाब देना होगा। नीतीश ने पुराने उदाहरण की चर्चा करते हुए संकेत दिया कि वे भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करते। पहले कठोर कदम उठा चुके हैं और भविष्य में भी पीछे नहीं हटेंगे।
तेजस्वी पर राजद को अल्टीमेटम
0
Share.