मणिपुर में आम्र्ड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट (अफस्पा) के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ने वाली इरोम शर्मिला ने अंतत: शादी करने का फैसला कर लिया। बुधवार को उन्होंने अपने पुराने ब्रिटिश मित्र डेस्मंड कुटीन्हो के साथ शादी करने का प्रार्थना पत्र सब रजिस्ट्रार कार्यालय में दे दिया। वह इस समय तमिलनाडु के पहाड़ी शहर कोडईकनाल में रह रही हैं। शर्मिला ने हिन्दू विवाह अधिनियम के तहत शादी का प्रार्थना पत्र दिया है। जबकि सब रजिस्ट्रार ने उनसे कहा कि यह अंतर्धार्मिक विवाह होगा। प्रार्थना पत्र विशेष विवाह अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया है। सब रजिस्ट्रार राजेश ने बताया है कि उनका प्रार्थना पत्र नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया जाएगा। उस पर 30 दिन तक आपत्ति का इंतजार किया जाएगा। इस अवधि में कोई आपत्ति प्राप्त न होने पर शर्मिला और डेस्मंड की शादी करा दी जाएगी।
इरोम शर्मिला बँधेंगी वैवाहिक बंधन में , डेसमंड से करेंगी हिन्दू रीति रिवाज़ के अनुसार विवाह।
0
Share.