नियम और कानून अमीरी की चौखट पर दम तोड़ते हैं

0

नियम और कानून अमीरी की चौखट पर दम तोड़ते हैं , ये पंक्ति चरितार्थ होती है मथुरा के नए बस स्टैंड पर स्थित नवनिर्मित होटल पर। मथुरा बस स्टैंड पर अलबत्ता तो यूँ ही जाम के हालात रहते हैं। सुनियोजित विकास के बड़े बड़े दावे करने वाले मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण ने भी होटल को लाइसेंस देते वक़्त पार्किंग के बिंदु को नजरअंदाज कर दिया जिसकी वजह से नगर की जनता जाम के झाम को झेलने को मज़बूर है।

Share.

About Author

Comments are closed.