रिफाइनरी थाने के निकट मैकडोनाल्ड पर मामूली सी बात पर बाइक सवार युवकों ने कार सवारों पर हमला बोल दिया। मारपीट कर कार में तोड़फोड़ की। हमलावर युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। सोमवार रात करीब दस बजे मैकडोनाल्ड पर युवक सोनू निवासी बरारी, संदीप तरकर निवासी नरसीपुरम, दुर्गेश प्रताप सिंह और पंकज निवासी कदम्ब बिहार टाउनशिप डस्टर कार से आए थे। यहां वह कार को बैक कर रहे थे कि इसी दौरान कई बाइक पर सवार युवक वहां आ गए। उनकी कार इनमें से एक बाइक से टकरा गई। इससे नाराज युवक कार सवार युवकों पर हमलावर हो गए। रिफाइनरी थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष त्यागी मौके पर पहुंच गए। उन्हें देखकर बाइक सवार युवक भाग निकले। कार सवार युवकों में से एक ज्ञानेन्द्र तरकर ने विजय और विवेक निवासी चंदनवन कॉलोनी थाना हाईवे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई ।
मैकडोनाल्ड पर चले डंडे
0
Share.