अपने बेबाक अंदाज़ के लिए विख्यात शिवपाल ने जब कहा कि हाँ मैंने कोविंद को वोट दिया है तो वहां मौजूद भाजपा के कई विधायकों के भी पैर ठिठक गए और वे वोट डालने से पहले उनके बयान को सुनने को बेताब दिखे। जब यह सवाल विपक्ष के नेता राम गोविन्द चौधरी से पूछा गया तो वे भी असहज हो गए और बोले कहना अलग है और वोट देना अलग बात है।
हाँ कोविंद को दिया वोट , बोले शिवपाल
0
Share.