कई राज्यों में हुई क्रॉस वोटिंग के बाद श्री रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार को पराजित किया। चुनाव में कोविंद के पक्ष में 702044 ( 65.6 %) मत पड़े जबकि कांग्रेसी प्रत्याशी मीरा कुमार के पक्ष में 367314 ( 35.35 % ) मतदान हुआ। के आर नारायणन के बाद रामनाथ कोविंद दूसरे दलित राष्ट्रपति होंगे। पूरे देश में कोविंद की जीत का जश्न मनाया गया और मिठाइयाँ बांटी गयी।
राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद ६५.६ प्रतिशत मत हासिल कर दर्ज़ की ऐतिहासिक जीत।
0
Share.