कॉलेज में प्रवेश को दलाली का रास्ता

0

किसी सहायता प्राप्त डिग्री कालेज की कट आफ लिस्ट में यदि आपका नाम नहीं है तो शायद ही आपका दाखिला हो पाए। ऐसे में शहर में सक्रिय दलाल मुंहमांगी कीमत लेकर पूरे वैधानिक तरीके से दाखिला दिलाने का दावा कर रहे हैं। कुछ कालेजों के कर्मचारी परदे के पीछे इन दलालों पर हाथ रखे हुए हैं। गजब यह है कि ये दलाल दाखिला के साथ छात्रवृत्ति दिलाने का भी झांसा दे रहे हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाले छात्र अब महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए दौड़भाग कर रहे हैं। सभी की प्राथमिकता सहायता प्राप्त डिग्री कालेज में प्रवेश पाने की है, ताकि फीस कम लगे और छात्रवृत्ति भी मिल जाए। दलालों के रैकेट ने छात्रों की इसी कमजोरी को हथियार बना लिया है और कालेज-कालेज अपना जाल बिछा दिया है। प्रवेश के नाम पर धाँधली करते ये दलाल आपको कॉलेजों की कैंटीन , काउंटर और प्रवेश द्वार के आस पास अपने शिकार की तलाश में घूमते मिल जायेंगे।  उनकी नजर ऐसे छात्र-छात्रओं पर है, जो कट आफ लिस्ट में नहीं आ पाए हैं। दलाल इनसे प्रवेश दिलाने का लालच देकर सात हजार से लेकर पंद्रह या बीस  हजार रुपये तक मांग रहे हैं। इस रकम को भी छात्रवृति के जरिए लौटाने का लालच दे रहे हैं। प्रवेश दिलाने के नाम पर रकम मांग रहे और छात्र को झांसा दे रहे एक दलाल की आडियो रिकार्डिंग वायरल हुई है। इसमें दलाल साफ तौर पर तरह-तरह का लालच दे रहा है। दलाल बार-बार भरोसा दे रहा है कि उसका प्रवेश नंबर एक में किया जाएगा, लेकिन कालेज की जो प्रवेश प्रक्रिया है, उसको अपनाया जाएगा। आडियो रिकार्डिंग में छात्र बीएसए कालेज में पीसीएम में प्रवेश चाहता है और सूत्रों की मानें तो इस दलाल को कालेज के कुछ कर्मचारियों का संरक्षण हासिल है।

Share.

About Author

Comments are closed.