कांग्रेस मुक्त भारत का सपना हुआ साकार , देश के शीर्ष संवैधानिक पद हुए कांग्रेसमुक्त

0

संसद के सेंट्रल हॉल में देश की तमाम शीर्ष राजनीतिक हस्तियों की मौजूदगी में रामनाथ कोविंद ने भारत के 14वें राष्ट्रपति की कमान संभाल ली। सेंट्रल हॉल में मंगलवार को एक गरिमापूर्ण समारोह में देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जेएस खेहर ने कोविंद को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। कोविंद के शपथ लेते ही देश में ऐसे शीर्ष संवैधानिक पद कांग्रेसमुक्त हो गए, जिन पर निर्वाचित जनप्रतिनिधि आसीन होते हैं। कोविंद के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्र महाजन भाजपा के ही हैं। जबकि पांच अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए भी भाजपा के उम्मीदवार एम. वेंकैया नायडू का जीतना तय माना जा रहा है।

Share.

About Author

Comments are closed.