तिराहे-चौराहे की बोली लगा रही पुलिस ने असल में नेशनल हाईवे को दलालों के हाथ बेच डाला है। सर्विस रोड पर बिलिं्डग मेटेरियल ईंट और बालू की मंडियां खुलवा दी गई हैं। एक वाहन से चौबीस घंटे खड़े करने की एवज में दो से से ढाई सौ रुपये वसूले जा रहे हैं। इससे एक तरफ जहां सड़कों का दीवाला निकल रहा है वहीं दूसरी तरफ यातायात प्रभावित हो रहा है। खुलेआम चल रहे इस धंधे को देखकर साफ है कि मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के ओवरलोड बंदी के दावे की जिम्मेदार अफसर ही हवा निकालने में लगे हुए हैं। कोसीकलां थाना क्षेत्र के कोटवन से लेकर फरह थाने के रैपुराजाट बार्डर तक करीब 85 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग के तिराहे-चौराहे तो पहले ही दबंगों को ठेके पर दे दिए गए हैं।
हाईवे पर खुलेआम लग रही ईंट मंडी , हर ठेले का रेट तय।
0
Share.