उग्र होते जा रहे शिक्षा मित्र आंदोलन में 80 शिक्षामित्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़।

0

समायोजन रद्द होने से निराश शिक्षामित्रों का प्रदेशव्यापी आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा। शिक्षामित्रों ने रेल रोको के साथ स्कूलों में तालाबंदी भी की तो बीएसए कार्यालय पहुँच वहां तालाबंदी कर नारेवाजी की गयी। शुक्रवार को सुबह शिक्षा मित्रों ने प्राथमिक विद्यालयों में तालाबंदी के साथ आंदोलन की शुरुआत की। स्कूल खुलने के साथ ही दसों ब्लॉकों में तैनात रहे शिक्षा मित्रों ने स्कूलों में तालाबंदी करते हुए बच्चों को घर वापस भेज दिया। शिक्षा मित्रों ने 11 बजे धौली प्याऊ स्थित बीएसए कार्यालय पर पहुंचकर कर्मचारियों से बाहर आने की अपील की। कर्मचारियों के बाहर निकलने के बाद सवा ग्यारह बजे मुख्य द्वार पर ताला लगाकर वहीं धरने पर बैठ गए।
छावनी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को आंदोलित शिक्षामित्रों द्वारा ट्रेन के आगे लेटकर प्रदर्शन किया गया। इसके विरोध में आरपीएफ ने करीब 80 शिक्षामित्रों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Share.

About Author

Comments are closed.