अमर कॉलोनी हत्याकांड का चार माह बाद भी पर्दाफाश नहीं हो सका है। मां-बाप की मौत पर न्याय के लिए भटकते तीनों बच्चों का धैर्य पुलिस की तारीख दर तारीख मिलने के आश्वासन के बाद टूट गया। नाराज बच्चे शुक्रवार को सभी दलों का साथ लेकर एसएसपी आवास के पास धरने पर बैठ गए। ऐलान किया गया कि जब तक हत्यारे नहीं पकड़े जाएंगे इसी तरह वह बैठे रहेंगे। बताते चलें कि आठ मार्च को थाना हाईवे की अमर कॉलोनी में डकैतों ने गृह स्वामी बनवारीलाल और उनकी पत्नी रविवाला की हत्या कर दी गई थी। उस समय मृतक दंपती के तीनों बच्चे राखी, दीपा, राहुल ने मई में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भूख हड़ताल की घोषणा कर दी थी। बच्चों द्वारा भूख हड़ताल की घोषणा से प्रशासन में खलबली मच गई और हत्या के पर्दाफाश के लिए 31 मई तक का समय मांगा। इसके बाद भी पुलिस समय दर समय मांगती रही, लेकिन हत्या का पर्दाफाश नहीं कर सकी। हत्या का पर्दाफाश कराने को मृतक दंपत्ति के बच्चे राखी और दीपा के साथ सर्वदलीय लोगों ने एसएसपी आवास के पास धरना किया।
तो क्या राम भरोसे है जिले की कानून व्यवस्था , अमर कॉलोनी दोहरे हत्याकाण्ड का नहीं हुआ खुलासा , आश्रित बच्चे बैठे धरने पर।
0
Share.