ऊर्जा मंत्री का गांव गांठोली आक्रोश से उबलता नजर आया। चार दिन पूर्व घर से गायब बालिका का सुराग न लगने पर नाराज ग्रामीणों ने गोवर्धन थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस मामले को बेहद लापरवाही से ले रही है। पुलिस ने दो दिन का समय मांग किसी तर ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। गांठोली में बीते बुधवार को घर के बाहर खेल रही रणवीर की चार वर्षीय बालिका गौरी अचानक गायब हो गयी। उसकी गुमशुदगी पिता ने थाना गोवर्धन में दर्ज कराई। चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस उसका सुराग नहीं लगा सकी। शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव लिया। 1ग्रामीण रामकरण ने कहा कि गुमशुदगी दर्ज होने के बावजूद पुलिस जांच की दिशा में एक कदम तक नहीं उठा सकी है। ग्रामीणों ने बालिका के अपहरण की आशंका जाहिर की और लापरवाही पर पुलिस को खूब खरीखोटी सुनाई।
ऊर्जा मंत्री के गांव गांठौली में जन आक्रोश
0
Share.