नौहझील ब्लाक के समायोजित शिक्षा मित्र की बीती रात हृदय घात से हुई मौत से गुस्साए शिक्षा मित्रों ने शनिवार को पोस्ट मार्टम हाउस के सामने जाम लगा दिया। इस दौरान शिक्षा मित्रों की सिटी मजिस्ट्रेट से तीखी झड़प भी हुई। बाद में तीस हजार रुपये की आर्थिक मदद के लिखित आश्वासन के बाद प्रशासन जाम खुलवाने में सफल हुआ। बीती रात नौहझील के बरौठ प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में समायोजित 38 वर्षीय शिक्षक उदय सिंह की हृदय घात से मौत हो गयी। इसकी जानकारी बीएसए कार्यालय पर धरना दे रहे सैकड़ों शिक्षा मित्रों को मिली तो वे आक्रोशित हो उठे। करीब दो बजे धरना स्थल पर यह जानकारी लगी कि उदय सिंह का शव पोस्ट मार्टम के लिए आ चुका है तो सभी शिक्षा मित्र वहां पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया।
और आखिर साँसों ने भी दगा दे दिया , शिक्षा मित्र की हुई हार्ट अटैक से मृत्यु
0
Share.