जागरण संवाददाता, मथुरा: कोर्ट द्वारा समायोजन रद किए जाने के निर्णय के बाद आंदोलन कर रहे शिक्षामित्रों ने सोमवार को बीएसए कार्यालय पर पुरुष शिक्षामित्रों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। शिक्षामित्र संघर्ष समिति के बैनर तल बीएसए कार्यालय के कर्मचारियों को बाहर निकालकर सभी कार्यालयों पर ताले डाल दिए। विद्यालयों का अवकाश भी करा दिया। सभी ने मांग की सरकार उनकी मांगों पर जल्द ध्यान दे, नहीं तो शिक्षामित्र उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। आंदोलनरत शिक्षामित्रों ने बताया कि वे धौली-प्याऊ क्षेत्र में भीख मांगेंगे । भीख से जो पैसा एकत्रित होगा, उसे सरकार को भेजा जाएगा। दुष्यंत सारस्वत ने कहा कि यह आंदोलन न्याय मिलने तक जारी रहेगा।
आंदोलित शिक्षा मित्र मंगलवार को धौली प्याऊ क्षेत्र में मांगेंगे भीख
0
Share.