राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं ने कफ़न ओढ़ कराया विरोध दर्ज़।

0

अमर कालोनी दोहरे हत्या कांड में चार दिन से धरने पर बैठे पीड़ित बच्चों और उनके समर्थकों ने सोमवार को एसएसपी आवास के पास धरनास्थल पर कफन ओढ़कर प्रदर्शन किया। रामबाबू कटैलिया के नेतृत्व में सर्वदलीय किसान संघर्ष समिति ने भी धरने में शामिल होने का ऐलान किया। बताते चलें कि अमर कॉलोनी में आठ-नौ मार्च की रात को बनवारी और उसकी पत्नी रविवाला की हत्या कर लाखों की लूट की वारदात की गुत्थी पुलिस अभी तक नहीं सुलझा सकी है। बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अनाथ बच्चों के साथ रालोद एसएसपी कैंप कार्यालय के समीप धरना दे रहा है। धरने के चौथे दिन रालोद के नेताओं ने कफन ओढ़कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। धरने पर कुंवर नरेंद्र सिंह, ताराचंद गोस्वामी, सुरेश भगत, हरवीर चौधरी, इशान चौधरी भी बैठे। सोमवार को एसएसपी स्वप्निल ममगाई ने बताया कि अमर कॉलोनी डकैती कांड की गुत्थी सुलझाई जाएगी। जांच क्राइम ब्रांच से कराई जाएगी। जरुरत पड़ने पर दूसरी जांच एजेंसियों की मदद ली जाएगी।

Share.

About Author

Comments are closed.