रमनलाल शोरावाला स्कूल की छात्र नाराज होकर दिल्ली चली गई थी। मंगलवार को एक युवक ने कॉल कर छात्र के दिल्ली में होने की जानकारी परिजनों को दी थी। बुधवार को अदालत में पेश करने के बाद छात्र को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया। हाईवे थाना क्षेत्र के अपना नगर निवासी प्रदीप कुमार की पुत्री सपना रमनलाल शोरावाला स्कूल में कक्षा ग्याहरवीं की छात्र है। तीन जुलाई को छात्र स्कूल के लिए गई और फिर लौट कर नहीं आई। छात्र के अपरहण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मंगलवार शाम को दिल्ली के सीलमपुर निवासी शाहिद ने कॉल कर छात्र के दिल्ली में होने की उसकी मां को जानकारी दी। एसआइ तनवीर आलम और एसआइ रुचि त्यागी और सर्विलांस में तैनात हैड कांस्टेबिल कृष्णा देवी मंगलवार की रात को छात्र को दिल्ली से बरामद कर मथुरा ले आए। बुधवार को एसपी सिटी श्रवण कुमार ने बताया कि छात्र पारिवारिक वजह से नाराज होकर ट्रेन से दिल्ली चली गई। दिल्ली में सड़क क्रॉस करते समय वाहन की चपेट में आकर घायल हो गई। उसे सीलमपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। सात-आठ दिन वह अस्पताल में भर्ती रही और इसके बाद वह अस्पताल में ही रहने लगी। छात्र की पट्टी और कपड़े गंदे हो जाने और कई दिन से अस्पताल के पास पड़े रहने पर टेंपो चालक शाहिद ने उससे पूछताछ की। वह उसे अपने घर ले गया और वहां जाकर उसने छात्र के परिजनों का पता पूछा और कॉल कर छात्र के सीलमपुर में होने की जानकारी दी।
कम नंबर आने से नाराज होकर दिल्ली चली गई थी छात्रा
0
Share.