कुख्यात शाहून को दबोचने में फिर नाकामयाब रही पुलिस।

0

बुधवार शाम मुखबिर से खबर मिली की कुख्यात शाहून बिसम्भरा के एक गाँव में शरण लिए हुए है। खबर मिलते ही पुलिस सचेत हो गयी और अपराधी को दबोचने हेतु पुलिस का दस्ता बिसम्भरा पहुँच गया। पुलिस के अनुसार उन्होंने एक मकान में शाहून को घेर लिया किन्तु वो वहां से चकमा दे फरार हो गया। हालाँकि पुलिस के अनुसार शाहून का साथी बदमाश कासिम मुठभेड़ में घायल हो गया है जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी।

Share.

About Author

Comments are closed.