श्री कृष्ण जन्म भूमि और श्री द्वारिकाधीश मंदिर में सजी काली घटा।

0

सावन का महीना समाप्त होने को है किन्तु ब्रज में इंद्रदेव अभी तक प्रसन्न नहीं हुए हैं लेकिन मंदिरों में आस्था हिलोरें मार रही है। मंदिरों में घटाएं आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। बुधवार को श्रद्धालुओं ने जन्मभूमि और द्वारिकाधीश मंदिर में कालीघटा के दर्शन किए। मंदिरों की नयनाभिराम सज्जा देख श्रद्धालु आस्था से लबालब हो गए। द्वारिकाधीश मंदिर में काली घटा को बेहद कलात्मक ढंग से सजाया गया। बादलों के गड़गड़ाने और बिजली के कड़कने के लिए साउंड इफेक्ट का इस्तेमाल किया गया। घनघोर वर्षा के लिए फव्वारों का बेहद खूबसूरती से इस्तेमाल किया गया।

Share.

About Author

Comments are closed.