सुबह से दोपहर तक में बच्चों की दुनिया बदल गई। जिस घर में वे रह रहे थे, वही स्कूल से लौटने पर उजड़ा हुआ मिला। इसी डर के चलते झुग्गियों में रहने वाले बच्चे, अपने स्कूल नहीं जा रहे थे। गुरुवार को गए तो लौटने पर सिर ढंकने वाली छत नहीं बची थी। रेलवे प्रशासन ने रेलवे क्वार्टर के पास बनी झुग्गियों को गुरुवार को ढहा दिया। कर्मचारी यूनियन ने झुग्गी- झोपड़ी वालों को गोपाल नगर के पास से हटाने की शिकायत की गई थी। इसको ही आधार बनाकर रेलवे प्रशासन ने कार्रवाई की।
घर से गए थे स्कूल, वापस लौटे तो घर उजड़ा मिला।
0
Share.