पांच माह, खुलासा शून्य , पीड़ित बच्चों समेत ११ लोग भूख हड़ताल पर।

0

अमर कॉलोनी में हुए डबल मर्डर और लूटकांड को हुए पांच महीने बीत चुके लेकिन पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। बच्चे चाहते हैं कि उनके माता-पिता के हत्यारे सलाखों के पीछे हों लेकिन पुलिस का लचर रवैया देख उम्मीद टूट रही है। सात दिन तक धरना देने के बाद अब परिवारीजन और सहयोगी भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। इस वारदात में दंपत्ति के तीन अनाथ बच्चों ने कई दफा पुलिस और प्रशासन से खुलासे की मांग की लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ भी नहीं हुआ। बीते सात दिन से एसएसपी कार्यालय के पास इस मसले को लेकर सर्वदलीय धरना दिया जा रहा है। बुधवार को आए ऊर्जा मंत्री को भी ज्ञापन दिया गया लेकिन पुलिस प्रशासन की तरफ से इस मसले पर अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। इससे परेशान धरना दे रहे लोगों ने गुरुवार को भूख हड़ताल शुरू कर दी। गुरुवार को अनाथ बच्चे राखी, पुत्र राहुल और दीपा के अलावा ताराचंद गोस्वामी, ईशान चौधरी, सुरेश भगत, सुनील चौधरी, अजय शर्मा, हरवीर चौधरी और मनोज चौधरी, अनु शर्मा ने भूख हड़ताल की।

Share.

About Author

Comments are closed.