अमर कॉलोनी दंपति हत्याकांड के पर्दाफाश को एसएसपी आवास के निकट शुरू किया गया धरना अब भूख हड़ताल में बदल गया है। भूख हड़ताल से पुलिस प्रशासन में भी खलबली मचना शुरू हो गई है। अमर कॉलोनी दंपति हत्याकांड के पर्दाफाश को 28 जुलाई से एसएसपी आवास के निकट सर्वदलीय धरना शुरू किया था। अब तीन अगस्त से धरने को भूख हड़ताल में बदल दिया गया। शुक्रवार को ताराचंद गोस्वामी, सुरेश भगत, अजय शर्मा, सुनील चौधरी, हरवीर सिंह, हरजीत सिंह, ईशान चौधरी, मनोज चौधरी, अनु शर्मा, संजू चौधरी और मृतक दंपति के तीनों बच्चे भूख हड़ताल पर बैठे हैं। दोपहर में डॉक्टरों की टीम ने भूख हड़ताल कर रहे लोगों का परीक्षण किया। दोपहर तीन बजे के करीब एसपी सिटी श्रवण कुमार फोर्स के साथ भूख हड़ताल स्थल पर पहुंचे। एसपी सिटी ने आंदोलनकारियों को विश्वास दिलाने की कोशिश की और कहा कि वह हत्यारों के निकट हैं।
आखिर झुका प्रशासन , अधिकारी भूख हड़तालियों से मिलने पहुँचे
0
Share.