जन्माष्टमी पर निगम आया एक्शन में पुराने बस स्टैंड से डीग गेट तक चला अभियान, अतिक्रमण और मलबा हटाया गया

0

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों के के बीच मथुरा-वृंदावन नगर निगम ने शुक्रवार से अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू करा दिया। पहले दिन मलबा सड़क पर फेंकने और पॉलीथिन रखने के खिलाफ आधा दर्जन दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया। सड़कों पर रखा सामान जब्त कर लिया। इस दौरान पंचर जोड़ने वाले ने कार्रवाई के खिलाफ अपना सिर हथौड़े से फोड़ लिया। जन्माष्टमी पर सड़कों को साफ रखने के उद्देश्य से नगर निगम, प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। शुरुआत पुराना बस स्टैंड क्षेत्र से करते हुए सड़क पर रखी बैंच, तख्त, स्टूल आदि सामान जब्त कर लिया गया। क्वालिटी तिराहे पर एक पंचर जोड़ने वाले ने विरोध कर दिया। अधिकारी नहीं माने तो उसने हथौड़े से अपना सिर फोड़ लिया। इसके बाद पुलिस फोर्स बुलाकर अभियान आगे बढ़ाया गया। आगरा रोड, आर्य समाज, कोतवाली रोड, भरतपुर गेट व दरेसी रोड तक के अतिक्रमण साफ कराए गए।

Share.

About Author

Comments are closed.