अमरनाथ विद्या आश्रम में लगी प्रदर्शनी , छात्र/ छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा।

0

विद्यार्थी जीवन एक वटवृक्ष के आकार लेने का प्रारंभिक रूप होता है। विद्यार्थियों में रचनात्मक अभिरुचि बढ़ाने हेतु अमरनाथ विद्याश्रम में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए मॉडल दर्शकों के लिए रखे गए। कक्षा 4 b के सजल वर्मा ने एक रोबोट का सजीव मॉडल बनाया और उसके बारे में सभी दर्शकों को सजीव वर्णन किया। कक्षा 5 की इशिका वर्मा ने बेकार हुई वस्तुओं से राखी बनाकर एक आदर्श प्रस्तुत किया साथ ही साथ इन बच्चो ने ये भी समझाने का प्रयास किया कि दैनिक उपयोग में आने वाली बहुत सी बेकार वस्तुओं को हम फिर से प्रयोग में ला सकते हैं।

Share.

About Author

Comments are closed.