रक्षाबंधन पर वृन्दावन आने की सोच रहे हैं तो ये खबर है काम की

0

रक्षाबंधन के दिन पड़ रहे चंद्रग्रहण के चलते बांकेबिहारी जी शाम को भक्तों को दर्शन नहीं देंगे। दोपहर को 1.45 बजे सूतक लगने से पहले ही मंदिर की पूरे दिन की सेवा करके पट बंद कर दिए जाएंगे। 1ठा. बांकेबिहारी मंदिर प्रबंध कमेटी के प्रबंधक उमेश सारस्वत के अनुसार रक्षाबंधन पर 7 अगस्त को सुबह 7.45 बजे नियत समय पर ही ठाकुरजी के दर्शन खुलेंगे और 7.55 बजे श्रृंगार आरती होगी। मगर, इसके बाद 8 बजे राजभोग सेवा आरंभ हो जाएगी और 9.55 बजे राजभोग आरती होगी। दस बजे छींटा देकर मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद 11.15 बजे दोबारा मंदिर के पट खुलेंगे और ठाकुरजी भक्तों को दर्शन देंगे। सूतकों के कारण दोपहर 1.10 बजे शयन आरती होगी और 1.15 बजे मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे।

Share.

About Author

Comments are closed.