अनुष्का बनीं फैंसी क्वीन तो तीज क्वीन से शालिनी को नवाज़ा गया

0

: शनिवार शाम नगर में बृजवासी सेवा समिति आयोजित तीज महोत्सव के नाम रही जहाँ लोकगीत के साथ बॉलीवुड गीतों का जब खुमार चढ़ा तो पैर बरबस धुन पर नाचने लगे। महिलाओं ने ठुमके लगाए तो रौनक छा गई। तीज क्वीन शालिनी अग्रवाल बनीं। बच्चों की फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता अनुष्का के नाम रही। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति संस्थापक शशिभानु गर्ग, अध्यक्ष कृष्णगोपाल, मंत्री सचिन चौधरी द्वारा आकर्षक ढंग से सजाये गए झूले पर राधाकृष्ण की युगल छवि को झुलाकर किया। सामूहिक नृत्य में मधु, रेनू, नीलम, काजल, मीनू, शिखा और एकल नृत्य में नेता अग्रवाल, दिप्ती गुप्ता ने तालियां बटोरीं। आयुशी, शांवी, आशी, प्रियांशी ने बॉलीवुड के तड़का पर सभी को झूमने को मजबूर कर दिया।

Share.

About Author

Comments are closed.