रक्षाबंधन का ये है शुभ मूहर्त, राखी बांधने से पहले ध्यान रखें भाई-बहन

0

रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहन के प्रेम का त्योहार है, जब एक बहन अपने भाई की कलाई पर राखी का धागा बांधती है तो भाई उसके जीवन में आने वाली सारी परेशानी में उसका साथ निभाने का वचन देता है। इस बार रक्षाबंधन 7 अगस्त यानी सोमवार को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन को देखते हुए लोग भाई-बहन अपनी छुट्टियों के इंतजाम में भी जुट गए हैं। लेकिन इन सब तैयारियों के साथ इस त्योहार पर शुभ मूहर्त का भी खास ख्याल रखा जाता है, आइए जानते हैं भाई-बहन के प्यार और स्नेह के इस त्योहार से पहले रक्षाबंधन पर शुभ मुहूर्त कब होगा? और क्या है विधि विधान?

शुभ मूहर्त

हिन्दू पंचांग के अनुसार श्रावण पूर्णिमा यानि रक्षाबंधन के लिए 7 अगस्त की सुबह 11.07 बजे से बाद दोपहर 1.50 बजे तक शुभ समय है। इसी दिन चंद्र ग्रहण भी होगा जो रात्रि 10.52 से शुरू होकर 12.22 तक रहेगा। चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पूर्व सूतक लग जाएगा। इससे पहले भद्रा का प्रभाव रहेगा। चंद्रग्रहण पूर्ण नहीं होगा बल्कि खंडग्रास होगा। पंडितों के अनुसार भद्रा योग और सूतक में राखी नहीं बांधनी चाहिए।

Share.

About Author

Comments are closed.