सावन माह में विभिन्न प्रकार की घटाओं के लिए मशहूर श्री द्वारिकाधीश जी महाराज के मंदिर में कल का दिन सफ़ेद घटाओं के श्रृंगार का था। देश विदेश के भक्तों ने सफ़ेद घटाओं में विराजें द्वारिकाधीश महाराज के अलौकिक दर्शन को प्राप्त कर खुद को धन्य किया।
सफ़ेद घटाओं में विराजे द्वारिकाधीश महाराज
0
Share.