जन्माष्टमी पर ट्रैफिक व्यवस्था की अनदेखी लगायेगी जाम का झाम

0

इस बार जन्माष्टमी और 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस एक दिन होने की वजह से मथुरा और वृन्दावन के सभी होटल और गेस्ट हाउस बुक हो चुके हैं और अभी से भारी भीड़ के आने की सम्भावना है। प्रशासन ने भीड़ से निबटने के इंतज़ाम तो किये हैं किन्तु पहले से ही भीड़ के दबाब से हाँफ रही सड़कें ज़रा से चूक से लम्बे जाम से परिणत हो जाएँगी। हालांकि प्रशासन ने दिन में वृन्दावन नगर में नो एंट्री स्कीम को लागू किया है किन्तु उसकी सफलता की सम्भावना कम ही हैं क्यूंकि जो वाहन रात में आयेंगे उन्हें नगर में प्रवेश मिल जायेगा और उनके आवागमन से नगर में जाम की सम्भावना को नकारा नहीं जा सकता।

Share.

About Author

Comments are closed.