मथुरा: “बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बाँधा है , रेशम की डोरी से संसार बाँधा है। ” प्रसिद्ध गाने की ये पंक्तियाँ यूँ ही नहीं लिखी गयी बल्कि इसके एक एक शब्द में भाई बहन के प्यार और स्नेह का अनोखा संगम दर्शाता है। रक्षाबंधन पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर कच्चा धागा बांधा और घेवर से मुंह मीठा कराया तो उन्होंने भी सुरक्षा का पक्का वादा किया। बहन के हर दुख और कष्ट को अपना समझने का विश्वास दिलाया। चंद्रग्रहण के चलते सभी बहनों को शुभ मुहूर्त में राखी बांधने की जल्दी रही। छोटे बच्चों में भी त्योहार को लेकर खुशियां छाई रहीं।
रक्षाबंधन पर राखी बाँध लिया रक्षा का वचन
0
Share.