रक्षा बंधन पर नाकाफी रहे परिवहन निगम के इंतज़ाम

0

रक्षा बंधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहनो को निशुल्क यात्रा का प्रावधान किया था किन्तु भारी भीड़ के कारण निगम के सारे इंतज़ाम फेल हो गए। हर जगह आलम ये कि वाहन के आते ही भीड़ उसमे समा जाती थी। कई बहनो को तो अपने भाइयों से मिलने में घंटो वाहन का इंतज़ार करना पड़ा। हालाँकि बारिश ने भी इस बार विलेन का रोल अदा किया और बारिश की वजह से भी कई जगह जाम के हालात बन गए।

Share.

About Author

Comments are closed.