ऐसा क्या कहा जया बच्चन ने कि चौंक गईं रेखा

0

बॉलीवुड में सबको पता है कि जब भी स्टार्स के बीच ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की बात आती है तो अमिताभ बच्चन और रेखा का नाम सबसे पहले आता है।अमिताभ और रेखा के किस्से तो बच्चे-बच्चे की जुबान पर हैं ऐसे में जब भी रेखा और अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन मिलते हैं तो वो खबरों की सुर्खियां बन जाती है। कुछ ऐसा ही मौका आया शनिवार को उप-राष्ट्रपति के चुनाव के दौरान। दरअसल जया और रेखा दोनों ही राज्य सभा सांसद हैं और दोनों शनिवार को उप-राष्ट्रपति के चुनाव में वोट डालने के लिए उपस्थित हुई थीं। रेखा और जया का आमना सामना तब हुआ जब रेखा सांसद राजीव शुक्ला के साथ अरुण जेटली के ऑफिस के पास लिफ्ट का इंतजार कर रही थीं। जब लिफ्ट नीचे आई तो उसमें जया भी थीं। रेखा और जया एक दूसरे के सामने थीं। तभी रेखा ने जया को गले लगाया। एक अखबार की खबर के मुताबित जया बच्चन ने रेखा के कान में कुछ ऐसा कही जिससे वो चौंक गईं। वैसे आपको बता दें कि जया बच्चन राज्य सभा में काफी रेगुलर हैं तो वहीं रेखा की अटेंडेंस सिर्फ 5 % है।

Share.

About Author

Comments are closed.