गुजरात में राज्यसभा चुनाव में नाक का सवाल बनी लड़ाई आखिरकार कांग्रेस ने जीत ली है। राज्यसभा चुनाव में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और स्मृति ईरानी की जीत तो पहले से ही तय थी, लेकिन तीसरी सीट पर भाजपा नेता बलवंत सिंह और कांग्रेस नेता अहमद पटेल में पेंच फंस गया था। देर रात पौने दो बजे वोटों की गिनती शुरू हुई जिसमें अहमद पटेल को विजेता घोषित कर दिया गया। इसे बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। बीजेपी ने कहा है कि वे इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी।
जीत के फौरन बाद अहमद पटेल ने ट्वीट किया सत्यमेव जयते। चुनाव में अहमद पटेल को 44 वोट मिले, वहीं बलवंत सिंह ने 38 वोट हासिल किए हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और स्मृति ईरानी को भी 46-46 वोट मिले हैं। चुनाव जीतने के फौरन बाद अहमद पटेल ने कहा कि वे अब गुजरात विधानसभा चुनाव में भी जीत हासिल करेंगे।