चांदी की बढ़ी चमक और सोने में भी आया तेज उछाल

0

सोने की कीमतें बुधवार को 200 रुपये की तेजी के साथ 29,550 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गईं। वैश्विक बाजार से मिले सकारात्मक रुख और लोकल ज्वैलर्स की तरफ से खरीदारी बढ़ने के कारण गोल्ड की कीमतों में यह तेजी आई है. वहीं, चांदी की कीमतें भी 39,000 रुपये प्रति किलो के ऊपर पहुंच गईं. चांदी के दाम में बुधवार को 1,130 रुपये की तेजी आई और इसके दाम 39,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए। इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्के बनाने वालों की तरफ से मांग बढ़ने के कारण चांदी में यह तेजी आई है।

ट्रेडर्स का कहना है कि अमेरिका और उत्तरी कोरिया के बीच तनाव बढ़ने के कारण गोल्ड की कीमतों में तेजी आई है। ग्लोबल मार्केट में सोना मजबूती के साथ 1,267.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी की कीमतें 1.03 फीसदी की तेजी के साथ 16.61 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं। ट्रेडर्स का कहना है कि लोकल ज्वैलर्स घरेलू बाजार में रिटेलर्स की डिमांड पूरी करने के लिए खरीदारी कर रहे हैं, जिससे गोल्ड की कीमतों को मजबूती मिली है।

Share.

About Author

Comments are closed.