पाकिस्तान की जेल में बंदी कुलभूषण को इस बहन ने भावुक करने वाले खत के साथ भेजी राखी

0

मध्य प्रदेश के नीमच जिले की युवती ने भाई बहन के पावन पर्व रक्षाबंधन के दिन इस बार सरहद पार पाकिस्‍तान जेल में बंद कुलभूषण जाधव को राखी भेजी और राखी के साथ ही एक ऐसा इमोशनल ख़त भी भेजा जिसमे कुलभूषण को जल्‍द रिहा करने की गुजारिश की गई है।

यह राखी नीमच शहर के न्‍यू इंदिरा नगर में रहने वाली राजलक्ष्‍मी सिसौदिया ने भेजी है। राजलक्ष्‍मी ने यह राखी रावलपिंडी पाकिस्‍तान आर्मी हेडक्‍वार्टर के पते पर पोस्ट किया।

राखी के साथ राजलक्ष्मी ने एक बेहद भावुक करने वाला ख़त भी लिखा है। वो लिखती हैं, ‘प्रिय भाई, मैं सभी भारत की बहनों की ओर से आपको रक्षा बंधन की राखी भेज रही हूं, आप भी हमारे साथ इस त्‍यौहार को मनाएं। मैं ईश्‍वर से प्रार्थना करती हूं कि आप जल्‍द अपने देश भारत लौटें, इसी शुभकामनाओं के साथ आपकी छोटी बहन राजलक्ष्‍मी सिसौदिया।

राजलक्ष्मी ने ख़त में पाकिस्तानी सेना को भी संबोधित करते हुए लिखा है, ‘भारतीय मूल्‍यों पर आधारित रिश्‍तों के तहत मैं आपसे अपील व प्रार्थना करती हूं कि हमारे प्रिय भाई कुलभूषण जाधव जी को जल्‍द रिहा करें व सभी भारतीय बहनों को राखी का अपहार दें। मैं इस पत्र के साथ कुलभूषण भैया के लिए राखी भेज रही हूं कृपया यह राखी उन तक पहुंचा कर एक बहन का प्‍यार उसके भाई तक पहुंचाएं।

 

Share.

About Author

Comments are closed.