सत्ता की नशे में विद्यालय में प्रवेश दिलाने पर अड़ी मां

0

मथुरा : ” कनक कनक ते सो गुनी मादकता अधिकाय या खाये बोराय नर वा पाए बोराय ” ये पंक्तिया आजकल भाजपा के कुछ नेताओं पर चरितार्थ बैठती हैं। खबर मथुरा जिले के एक विद्यालय की है जहाँ भाजपा नेत्री की एक पुत्री ने प्रवेश के लिए आवेदन किया। बताया जाता है कि प्रवेश परीक्षा में उक्त छात्रा के नंबर कम आने की वजह से प्रवेश नहीं दिया जा सका। लेकिन ये भाजपा नेत्री को गँवारा नहीं हुआ। सत्ता की हनक से मां अपनी बेटी को विद्यालय में प्रवेश दिलाने को अड़ गई है। मां ने प्रधानाचार्य से भी अपनी पुत्री को कक्षा 11 में प्रवेश दिलाने का दावा कर दिया है। बुधवार को प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी कलक्ट्रेट पर जिला योजना की बैठक लेने आए थे, तो महिला ने अपनी बेटी को उक्त विद्यालय में प्रवेश दिलाने की बात रखी, जबकि मंत्री को यह तथ्य नहीं बताया कि विद्यालय के प्रवेश परीक्षा टेस्ट को पास नहीं किया था। इससे अंजान प्रभारी मंत्री ने जिला विद्यालय निरीक्षक को फोन कर विद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए निर्देशित किया। उक्त विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. नीता सिंह ने बताया कि अप्रैल में कक्षा 11 के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमे उक्त छात्रा सबसे निचले पायदान पर रही है।

Share.

About Author

Comments are closed.