सेल्फी का शौक बना जानलेवा

0

बरसाना: मोबाइल से सेल्फी लेने का शौक कई बार जानलेवा साबित हो चुका है लेकिन इसके बावजूद भी लोग इस शौक से बाहर नहीं आ रहे हैं। इसी शौक के चलते बुधवार को राधारानी मंदिर में सेल्फी ले रहीं दो बहनें संतुलन बिगड़ने से पहाड़ी से नीचे आ गिरीं। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि बुधवार को हरिद्वार से एक जत्था राधारानी के दर्शनों को बरसाना आया । इसमें दो सगी बहनें शिवानी और प्रिया पुत्री मदनलाल निवासी लक्सर हरिद्वार भी थीं। यह दोनों अपनी मां और जीजा-बहन के साथ आईं थीं। दोपहर को राधा रानी के दर्शन करने के दौरान दोनों मंदिर परिसर में सेल्फी लेने लगी। इस दौरान वह मंदिर परिसर में स्थित चौक में बनी बंगलियों के पास पहुंच गईं। यहां इसी दौरान दोनों का संतुलन बिगड़ा और वह पचास फुट नीचे ढलान पर जा गिरीं। गिरने से दोनों को गंभीर चोट आई है। मुहल्ले वालों ने इन्हें प्राइवेट चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। यहां युवतियों की गंभीर हालत को देखते हुये मथुरा रेफर कर दिया । नयति मेडिसिटी में भर्ती लड़कियों में प्रिया की हालत नाजुक है। उसकी दोनों कुल्हे की हड्डियां टूट गई हैं। इसी तरह शिवानी की कई हड्डियां टूटी हैं।

टीम मथुरा की आवाज़ आपसे आग्रह करती है कि आप सेल्फी के जूनून में ज़िन्दगी को जोखिम में न डालें , जीवन अमूल्य है।

Share.

About Author

Comments are closed.