सरकारी लापरवाही के कई मामलों के सामने आने के बाद सरकार द्वारा दी गयी कई हिदायतों के बाद भी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर एलवेंडाजोल गोली खाने के बाद नौ छात्रों की तबियत बिगड़ गई। सुभाष इंटर कालेज के इन नौ छात्रों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीएमओ ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हालचाल जाना। गुरुवार को कृमि मुक्ति दिवस के रूप में जिले के परिषदीय और माध्यमिक विद्यालयों में एलवेंडा जोल की गोलियां खिलाई गई। सुभाष इंटर कालेज में प्रार्थना के बाद छात्रों को गोली खाने को दी गई, गोली खाने के बाद कुछ बच्चों को बेचैनी, सिर दर्द और ऐठन की शिकायत बढ़ने लगी तो बच्चों की हालत बिगड़ते देख कालेज के शिक्षक बच्चों को लेकर जिला अस्पताल की ओर दौड़ लिए जहां उन्हें तुंरत भर्ती करा बाल रोग विशेषज्ञ डा. अनंत व्यास की निगरानी में उपचार शुरू कर दिया। जानकारी होते ही सीएमएस डा. अमिताभ पांडे ने तुरंत एक पूरा वार्ड बच्चों के लिए खुलवा दिया। जानकारी होने पर सीएमओं डा. शरद त्यागी ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हाल चाल लिया और वहां मौजूद डाक्टरों को बेहतर उपचार निर्देश दिए।सीएमओं डा. शरद त्यागी का कहना है कि जिन बच्चों की तबियत खराब हुई है शायद वह पहले से बीमार हों। अधिकांशतः ऐसे मामलों में पेट में कीड़े होने की वजह से दवा खाने के बाद जी मिचलाना और ऐठन जैसी शिकायत आ जाती है और इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है।
कृमि की दवा खाने से सुभाष इंटर कॉलेज के नौ छात्र बीमार, जिला अस्पताल में कराया भर्ती
0
Share.