गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनावी क्षेत्र में अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही की खबर है। गोरखपुर के बाबा राघव दस मेडिकल कॉलेज में 30 बच्चों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन ठप होने की वजह से यह हादसा हुआ। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने 9 अगस्त को यहां का दौरा किया था। सूत्रों के मुताबिक 68 लाख रुपये की बकायेदारी होने के बाद ठेकेदार ने हाथ खड़े कर दिए। इस वजह से अस्पताल की ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित हो गई। सभी बच्चे महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर और कुशीनगर के बच्चे हैं। आपको बता दें कि मेडिकल कॉलेज के इंसेफेलाइटिस वार्ड में चार मरीजों की मौत हो गई। वहीं, आठ नए मरीज भर्ती किए गए हैं। वार्ड में कुल 73 इंसेफेलाइटिस के मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि पूर्वांचल में इंसेफेलाइटिस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वर्ष अब तक मेडिकल कॉलेज में इंसेफेलाइटिस के 504 मरीज भर्ती हुए हैं। और अब आक्सीजन सप्लाई ठप होने के चलते महज 48 घंटों में 30 नौनिहालों की मौत से गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन ठप होने से 30 बच्चों की मौत
0
Share.