मथुरा : सदर तहसील के मौजा मुहाल बरामद छावनी के वाशिंदे आज अपनी समस्या के साथ जिला अधिकारी से मिले और उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया। नागरिकों ने बताया कि उन लोगों के पास उप जिला अधिकारी सदर के यहाँ से एक नोटिस आया है जिसमे उनको सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमणकारी बताते हुए ज़मीन को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं अन्यथा की स्थिति में उनके मकान को धराशायी करने के आदेश दिए गए हैं। नागरिकों ने बताया कि उनके पास रजिस्ट्री हैं और उन्होंने ज़मीन काश्तकार से खरीदी है, इस स्थिति में वे कैसे अवैध कब्जाधारी हो सकते हैं ? उन्होंने ये भी बताया कि वे इस जमीन पर पिछले १२ से १५ साल से निवास कर रहे हैं और प्रशासन की ये कार्यवाही उन्हें बेघर कर देगी। प्रार्थियों में अधिकांशतः सेना में नौकरी करने वाले परिवार से सम्बंधित महिलाएं थी जिनके पति सीमा पर देश की सेवा में लगे हुए हैं। महिलाओं ने आग्रह किया कि देश के सैनिक का परिवार जब बेघर हो जायेगा तो सैनिक देश की सीमा की रक्षा करने में मानसिक रूप से कैसे सक्षम होगा ? समस्या को सुनने के बाद जिलाधिकारी महोदय ने उप जिला अधिकारी सदर को मामला संदर्भित करते हुए जांच के आदेश दिए हैं ।
सैनिक सीमा पर और उसका परिवार बेघर होने की कगार पर
0
Share.