स्वतंत्रता दिवस पर मदरसों में होगी वीडियोग्राफी

0

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी मदरसों में इस बार स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली है और इन कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यह पहला मौका है जब ऐसे निर्देश जारी किए गए है। हालांकि यूपी मदरसा बोर्ड की तरफ से जारी इस आदेश का विरोध भी शुरू हो गया है। मदरसा संगठनों ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें शक की नजरों से देखा जा रहा है। हालाँकि विपक्षी पार्टियाँ विरोध के स्वर लामबंद कर रही हैं किन्तु कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने दबी जुबान में इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा है कि जो भी फैसला देश हित में होगा कांग्रेस पार्टी उसका स्वागत करती है।

Share.

About Author

Comments are closed.