हाँ , हिंदुस्तान में रहूंगा और वंदेमातरम नहीं कहूंगा’

0

खबर पडोसी जनपद आगरा से है जहाँ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिलाध्यक्ष इदरीस अली और शिवसेना के जिला प्रमुख वीनू लवानिया के बीच विवाद गरमा गया। बताया जाता है कि व्हाट्सप्प के एक ग्रुप पर शिव सेना के जिला प्रमुख वीनू लवानिया ने एक पोस्ट डाली जिसमे उन्होंने लिखा हिंदुस्तान में रहना होगा, तो वंदेमातरम कहना होगा। एआइएमआइएम जिलाध्यक्ष ने दो टूक कह दिया- हिंदुस्तान में रहूंगा लेकिन वंदेमातरम नहीं कहूंगा। इस पर वीनू ने फिर लिखा- हिंदुस्तान में रहना होगा, तो वंदे मातरम कहना होगा। इदरीस ने फिर विरोध जता दिया। बताया जाता है कि इसके बाद दोनों में फोन पर तकरार हुई। इदरीस ने अपनी बात फिर दोहराई। इदरीस ने आरोप लगाया है कि लवानिया ने फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।’

Share.

About Author

Comments are closed.