मथुरा: मथुरा पुलिस ने शुक्रवार को एक फर्जी मजिस्ट्रेट को पकड़ा है। वह पिछले दिनों से एक सिक्योरिटी कंपनी के दो गार्डों को लेकर कई शहरों में घूमने के लिए गया और इस बीच कई अधिकारियों से भी मिला। उसने दोनों गार्डों से धनराशि भी ऐंठ ली थी। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की भोजपुरी कॉलोनी निवासी शिव नारायण सेंगर ने पंद्रह दिन पहले स्थानीय सिक्योरिटी कंपनी से सुरक्षा गार्ड और गाड़ी खुद को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट बता कर लिए। दो तीन दिन सिक्योरिटी गार्ड पूर्व सैनिक धर्मपाल सिह निवासी मोती नगर बालाजीपुरम को लेकर कोटा और अलीगढ़ गया। इसी बीच उसने धर्मपाल सिंह को अपने प्रभाव में लेने के लिए नौकरी लगवाने का भी झांसा दिया और नकदी भी ऐंठ ली। इसके बाद उसने सिक्योरिटी कंपनी से दूसरा गार्ड भी ले लिया। दोनों का वेतन भी तय कर दिया और उन्हें लेकर थाने चौकियों में घूमता रहा। कई जगह उसे मजिस्ट्रेट समझ कर पुलिस कर्मियों ने भी खूब खातिरदारी की। इसके बाद उसने दूसरे सिक्योरिटी गार्ड को भी अपने जाल में फंसा कर ठग लिया। दोनों के बैंक खातों से उसने हजारों रुपये निकलवा लिए। उसने कोटा से किराए पर जो गाड़ी ली, उसका किराया भी नहीं दिया और सिक्योरिटी गार्ड से पैसे मांगे। इस पर दोनों पूर्व सैनिकों को शक हुआ तो उन्होंने उसे पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पूछताछ में शिव नारायण टूट गया और पुलिस ने पूर्व सैनिक के तहरीर पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
फ़र्ज़ी मजिस्ट्रेट बन लगा रहा था चूना , पुलिस ने किया गिरफ्तार
0
Share.