मथुरा : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें प्रवचन देना अच्छा लगता है , व्याख्यान देने में उनकी रूचि है , चूँकि वे अध्यापक रहे हैं इसीलिए शंका के समाधान करने में विशेष रूचि रखते हैं। इसीलिए अगर मैं राजनीती में नहीं होता तो ज़रूर संत होता और लोगो को धर्म के प्रति जागरूक करता। ऐसा उन्होंने मथुरा प्रवास के दौरान कहा। उन्होंने कहा कि व्यस्तताओं में से समय निकाल कर बच्चो को पढ़ाना और किसी विषय पर व्याख्यान देना उन्हें अभी भी पसंद है और पूर्व में उन्हें जब भी समय मिलता था वे प्रवचन दिया करते थे।
अगर राजनीति में न होता तो संत होता , शिवराज सिंह चौहान
0
Share.