मथुरा : श्री कृष्ण जन्मभूमि पर अजन्मे के जन्म का कार्यक्रम 15 अगस्त को मनाया जाएगा। जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे दो पैसेंजर ट्रेनों को चलाएगा। अलवर रूट की ट्रेनों में कोच बढ़ाए जाएंगे। कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव जंक्शन पर किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जन्माष्टमी पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके प्रयास में रेलवे अधिकारी जुट गए हैं। झांसी और ग्वालियर से आगरा आने वालीं पैसेंजर ट्रेनों का विस्तार कर 15 से 19 अगस्त तक उन्हें मथुरा तक किया जाएगा। स्टेशन डायरेक्टर एनपी सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई प्रमुख ट्रेनों का ठहराव मथुरा जंक्शन पर किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पैसेंजर ट्रेनों का विस्तार किया जाएगा और अलवर रूट की ट्रेनों में कोच बढ़ाए जाएंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा को रहेंगे मोबाइल टॉयलेटजन्माष्टमी पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को जंक्शन पर मोबाइल टॉयलेट खड़े कराए जाएंगे। पीने के पानी की सुविधा के लिए पानी के टैंकर भी खड़े कराए जाएंगे। मोबाइल टॉयलेट और पानी के टैंकर की सुविधा भूतेश्वर रेलवे स्टेशन पर भी उपलब्ध रहेगी। श्री सिंह ने बताया कि सर्कुलटिंग एरिया, सेकेंड एंट्री और भूतेश्वर रेलवे स्टेशन पर मोबाइल टॉयलेट व पानी के टैंकर की व्यवस्था की जाएगी।
श्री कृष्ण जन्मभूमि पर जन्माष्टमी 15 अगस्त को , जन्माष्टमी पर चलेंगी दो पैसेंजर ट्रैन , बढ़ेंगे कोच
0
Share.