3 महीने बाद वाघा-अटारी बॉर्डर पर फिर फहराया गया 360 फीट ऊंचा तिरँगा

0

अमृतसर के वाघा-अटारी सीमा बॉर्डर पर महीने के बाद एक बार फिर भारत का सबसे ऊंचा झंडा फहराया गया है। फहराए गए झंडे की ऊंचाई 360 फुट है। बताते चलें की सीमा पर पहले भी झंडा लगा हुआ था पर वह बार- बार फट जाता था, जिससे तीन महीने तक कोई नया घ्वज नहीं लगाया गया। अब इस ध्वज को खास अवसरों पर ही फहराया जाएगा।

गौरतलब है कि पंजाब के मंत्री अनिल जोशी ने 5 मार्च को इस ध्वज स्तंभ के उद्घाटन किया था। आपको बता दें कि इसकी लंबाई 110 मीटर (360 फुट), चौड़ाई 24 मीटर और वजन 55 टन है। 110 मीटर लंबे ध्वज स्तंभ सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसलिए इसे अब देश का सबसे ऊंचा तिरंगा माना जाएगा। हालांकि रांची में इससे पहले 91.44 मीटर यानि की 300 फुट ऊंचे ध्वज का स्तंभ लगा था।

Share.

About Author

Comments are closed.