गोवर्धन में अवैध वसूली के विरोध में परिवार से मारपीट , महिला ने की सड़क जाम

0

मेला शुरू होते ही उत्तर प्रदेश पुलिस सहायक की भूमिका से ज्यादा वसूली की भूमिका में नज़र आती है। वाकया गोवर्धन का है जहाँ वर्दी की गर्मी में बेखौफ ऐसे ही पुलिस वालों ने एक परिवार से एंट्री फीस के नाम पर पहले पैसे मांगे नहीं देने पर जमकर डंडे बरसाए। रविवार की दोपहर खेड़िया पुरोहित डीग (भरतपुर) निवासी दिलीप गौतम अपनी पत्नी ¨पिंकी और भाई छैल बिहारी के साथ छटीकरा स्थित अपनी बहन से मिलकर कार से लौट रहे थे। दिलीप का आरोप है कि एकता तिराहा पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रोक लिया और गोवर्धन में एंट्री को पांच सौ रुपए की मांग करने लगे। धर्मेंद्र ने पैसे देने से इन्कार कर दिया और गाड़ी को अंदर घुसाने लगा। तिराहा पर तैनात दारोगा नीलध्वज और पुलिसकर्मियों ने उसे रोककर बाहर निकाला और डंडा बरसाना शुरू कर दिया। बर्बरता से छैल बिहारी की भी पिटाई की। अपने पति की पिटाई होते देख महिला पिंकी से रहा न गया और वो भी पुलिसवालों से भिड़ गयी। आरोप है कि पुलिस ने पिंकी की भी बेरहमी से पिटाई की जिसके बाद पिंकी अपने दो साल के दुधमुँहे बच्चे को साथ ले एकता चौराहे पर ही धरने पर बैठ गयी जिससे जाम लग गया। पुलिस के हस्तक्षेप और आरोपी पुलिसकर्मियों के माफी मांगने पर गुस्सा शांत हुआ।

Share.

About Author

Comments are closed.