जन्माष्टमी पर बंद रहेगी मथुरा वृंदावन रेल बस

0

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 15 अगस्त को रेल बस का संचालन मथुरा-वृंदावन के मध्य रद रहेगा। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है। मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर लाखों श्रद्धालु आएंगे। जन्मभूमि और आस-पास के क्षेत्रों में पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं की कतार टूटती नहीं हैं। रेल बस के कारण धौली-प्याऊ-चौकी बागबहादुर मार्ग, मुर्गा फाटक, सौंख अड्डा, जन्मभूमि, मसानी का फाटक बंद करना पड़ता है। गोविंदनगर थाना मानव रहित फाटक पर भी बहुत भीड़ रहती है। यदि फाटक बंद किया जाता है तो यातायात व्यवस्था भी गड़बड़ा सकती है। रेल बस मथुरा-वृंदावन के मध्य तीन चक्कर लगाती है। स्टेशन अधीक्षक केएल मीणा ने बताया कि 15 अगस्त को रेल बस का संचालन मथुरा-वृंदावन के मध्य रद रहेगा।

Share.

About Author

Comments are closed.